Tirupati Accident: निर्माणाधीन Srinivasa Setu Flyover पर भयंकर हादसा, हिस्सा गिरने से दो की मौत
Jul 27, 2023, 08:45 AM IST
Tirupati Accident: तिरुपति में भयंकर हादसा देखने को मिला है। निर्माणाधीन Srinivasa Setu Flyover का एक हिस्सा गिरने से दो मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना में करीब 80 टन का हिस्सा गिर गया जिसमें दबकर दो मज़दूरों की मौत हो गई है.