पशुपति पारस की RJD के साथ हो सकती है बातचीत | Lok Sabha Election 2024
सोनम Mar 19, 2024, 19:31 PM IST Bihar Politics Update: पशुपति पारस को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर आई है। गठबंधन को लेकर पशुपति पारस की आरजेडी के साथ बातचीत हो सकती है। हाजीपुर सीट को छोड़कर पशुपति को कोई और सीट ऑफर कर सकती है।