Patna MLC Flat Murder: पटना MLC फ्लैट में `मर्डर`, हाथ पैर बांधकर हत्या की आशंका
Patna MLC Flat Murder: पटनाविधान पार्षद के लिए बने फ्लैट में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस को फ्लैट के बाहर ग्रिल से बांधा एक शव मिला है। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि हाथ-पैर बांधकर हत्या की गई होगी। FSL टीम मौके पर है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।