Pawar vs Pawar NCP Crisis: शरद पवार को `अदृश्य शक्ति` से डर?
Feb 07, 2024, 08:48 AM IST
Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने भतीजे अजित पवार के गुट को असली NCP मान लिया है और इसी के साथ घड़ी चुनाव चिन्ह अजित पवार के गुट को मिल गई। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद जहां अजित पवार गुट खुश है तो शरद पवार गुट परेशान है। वहीं आज 3 बजे तक शरद पवार गुट को पार्टी का नया नाम और नए सिंबल के बारे में जानकारी देनी होगी। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ऐलान किया है कि वो चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी,उन्होंने तो आरोप लगाया है कि अदृश्य शक्ति के कारण उनसे NCP छिन गई।