Mehbooba Mufti on NCP Crisis: PDP प्रमुख का बड़ा बयान, `लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी`
Jul 03, 2023, 14:44 PM IST
Mehbooba Mufti on NCP Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज़ है। इस बीच एनसीपी में टूट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 'लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी'. इस रिपोर्ट में सुनिए महबूबा मुफ़्ती का पूरा बयान।