बिहार के नांलदा और सासाराम में फिलहाल शांति, पुलिस का फ्लैग मार्च
Apr 03, 2023, 17:41 PM IST
रामनवमी के अवसर पर बिहार के सासाराम और नालंदा में पथराव और आगजनी हुई थी. जिसके बाद सासाराम में बम ब्लास्ट में पांच लोग घायल हुए. वहीं बिहार के नांलदा में फिर गोलीबारी हुई थी. फिलहाल यहां शांति बताई जा रही है.