पुतिन के मन में `विनाश` चल रहा है!
पुतिन का मिशन महाविनाश क्यों कह रहे हैं हम ऐसा ये इस बात से समझिए। क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच शांति की कोशिश पूरी तरह नाकाम हो गई है।स्विट्ज़रलैंड में शांति शिखर सम्मेलन हुआ और उसमें 90 देशों ने हिस्सा लिया। लेकिन रूस को इसके लिए न्यौता नहीं दिया गया था। पुतिन अपनी शर्तों पर अड़े हैं। तो वहीं ज़ेलेंस्की ने भी रूसी सेना की यूक्रेन से वापसी की मांग कर दी है।