महंगाई की मार से जनता परेशान
सोनम Jun 24, 2024, 00:36 AM IST पिछले एक साल में महंगाई 65 फीसदी तक बढ़ गई, महंगाई से आपकी थाली सिकुड़ गई. किस तरह महंगाई आपके ऊपर सीधा असर डाल रही है. यही जानने के लिए एक परिवार के साथ हम मौजूद हैं और हमारे संवाददाता भी हमारे साथ जुड़ेंगे. बात करेंगे आपकी थाली की तो चलिए दिखाते हैं आपको महंगाई का 'मैन्यू कार्ड'.