Bageshwar Baba को मिलने को लेकर Patna वासियों में जबरदस्त उत्साह बोले,`डटे हुए कि शायद कभी मिल जाएं`
May 16, 2023, 15:06 PM IST
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पटना वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। बागेश्वर बाबा से मिलने को लेकर एक श्रद्धालु ने कहा कि, 'डटे हुए कि शायद कभी मिल जाएं'.