BMC के एक्शन से पहले सड़क पर उतरे लोग
Sep 21, 2024, 12:08 PM IST
मुंबई के धारावी इलाके में 90 फीट रोड पर बनी सुभानी मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने पहुंची BMC टीम का मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पहुंचे लोग BMC के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. एक चिट्ठी भी सामने आई है. जिसमें ये लिखा गया है कि मस्जिद के डिमोलिशन के लिए बीएमसी की टीम पुलिस प्रोटेक्शन के साथ 21 सितंबर यानी आज सुबह 9 बजे आने वाली है. इस लिए आप सभी लोगों से गुजारिश है कि मस्जिद की हिफाजत के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में जमा हों.