Flood News Update: बाढ़ से लोगो का जीना मुहाल, डूबा आधा हिन्दुस्तान! Breaking News
Jul 15, 2023, 14:25 PM IST
मॉनसून की दस्तक के बाद भी दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम राज्यों में उमस वाली गर्मी का सितम देखने को मिल रहा था. लेकिन अब आसमान से मूसलाधार आफत बरस रही है. जिसके कारण देश की राजधानी समेट आधा हिन्दुस्तान डूब चुका है.