Phase 5 Voting Update: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल हुए बॉलीवुड कई बड़े सितारे
Phase 5 Voting Update: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बॉलीवुड सितारे कैसे शामिल हुए. ये तस्वीरें इसकी गवाह हैं. जाहन्वी कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक, धर्मेंद्र से लेकर सुनील शेट्टी तक, फरहान अख्तर से लेकर शाहिद कपूर तक, लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में बॉलीवुड के सितारे भी एक नागरिक होने का फर्ज़ निभाते हुए वोटिंग करने पहुंचे. सबसे पहले तस्वीरें देखिए जाह्नवी कपूर की जिनकी नई फिल्म भी आने वाली है. गुलाबी रंग के सूट में जाहन्वी वोट डालने पहुंची और मतदाताओं से वोटिंग अपील भी करती नज़र आईं.