हमले, तबाही और विनाश के बाद कैसी है गाजा की तस्वीर?
Dec 10, 2023, 09:24 AM IST
युद्ध जब भी होता है तो सिर्फ तबाही होती है, विनाश होता है, जिंदगियां खत्म होती हैं और हजारों परिवार बेघर हो जाते हैं. गाज़ा में भी इजरायल की बमबारी के बाद यही हो रहा है.जहां गाज़ा के लोग बेमौत मारे जा रहे है. देखिए दो महीने बाद कैसी है गाजा की तस्वीर