G Krishnaiah Hatyakand मामले में Anand Mohan की रिहाई के खिलाफ Patna High Court में PIL दाखिल
Apr 27, 2023, 12:27 PM IST
कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन की रिहाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में PIL दायर कर दी गई है। ये याचिका दलित संगठन भीम आर्मी एकता मिशन के राज्य प्रभारी अमर ज्योति ने याचिका दायर की है।