Piyush Goyal on Congress: पीयूष गोयल ने कहा, `कांग्रेस सदन से माफ़ी मांगे`
Piyush Goyal on Congress: राज्यसभा में हंगामे पर सत्ता पक्ष का बयान सामने आया है। पीयूष गोयल ने ये कहा कांग्रेस को सदन से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कांग्रेस को जश्न मनाना चाहिए था। चौधरी चरण के सम्मान से हम सब को गर्व हुआ है।