POK को भारत में मिलाने का प्लान `तैयार`..कांप उठा पाकिस्तान!
Sep 12, 2023, 19:06 PM IST
POK को भारत में मिलाने का प्लान 'तैयार'? केंद्र की मोदी सरकार ने PoK पर अपना एजेंडा साफ कर दिया है. राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री VK Singh ने भी PoK पर बड़ा बयान दे दिया है. इससे पहले राजनाथ सिंह ने भी साफ़ कर दिया था कि PoK की घर वापसी पक्की है.