PM Flies In Tejas: तेजस की तूफानी उड़ान, मोदी का मेड इन इंडिया अभियान
Nov 26, 2023, 11:16 AM IST
Tejas Fighter Jet: भारतीय लड़ाकू विमान तेजस का तेज ऐसा है, जिसे देख दुश्मनों का दिल दहल जाता है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेजस से उड़ान भरी है. ये उड़ान भारत के आत्मनिर्भर अभियान की ज़बरदस्त मिसाल है. ये उड़ान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का शानदार प्रदर्शन है और क्या खास है फाइटर जेट तेजस में, देखिए ये खास रिपोर्ट.