Sanjay Singh on PM Modi: PM के मन में अरविंद केजरीवाल के लिए दुर्भावना- संजय सिंह
Sanjay Singh on PM Modi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है. उनके परिवार के साथ मुलाकात में शीशे की दीवार खड़ी करके करवाते हैं. उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री के मन में अरविंद केजरीवाल के लिए दुर्भावना है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी, अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित किया जा रहा है.