PM Modi American Magazine Interview: अमेरिकी मैगज़ीन को पीएम का इंटरव्यू
PM Modi American Magazine Interview: अमेरिकी मैगज़ीन को पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया। पीएम मोदी ने चीन और अर्थव्यवस्था के सवालों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा विवाद पर फौरन चर्चा करने की जरूरत है। LAC पर रिश्ते बेहतर बनाना ज़रूरी है। अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम ने दावा किया। तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।