अमेरिका के बाद मिस्र में दिखा PM मोदी का जलवा, भारतीय समुदाय से मिले पीएम
Jun 25, 2023, 00:06 AM IST
India-Egypt Relations: अमेरिका के बाद पीएम मोदी शनिवार को दो दिन के राजकीय दौरे पर मिस्र पहुंचे. मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने हवाई अड्डे पर गले लगाकर पीएम का स्वागत किया. 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है.