PM Modi: `इन्होंने तो हद कर दी..`, Tamil Nadu में ISRO लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए DMK ने चिपकाया चीन का स्टिकर
PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में डीएमके सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके वो पार्टी है जो कोई काम नहीं करती लेकिन झूठा क्रेडिट लेती है. जो सिर्फ हमारे काम का क्रेडिट लेना जानती है और झूठे स्टिकर चिपका लेती है. अब तो इन्होंने हद ही कर दी. तमिलनाडु के इसरो लॉन्च पैड का क्रडिट लेने के लिए चीन के स्टिकर चिपका दिए. देखें उन्होंने क्या कहा?