`एक साथ इतने AIIMS, हवाई अडे और रेलवे स्टेशन देख विपक्ष के होश उड़ गए`, चुनावी घोषणाओं पर पीएम मोदी का जवाब
PM Modi in Azamgarh: प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ का दौरा किया. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि इतने ऐम्स, हवाई अडे, रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन होता देख कुछ लोग अचरज में है. उन्हें लग रहा है चुनाव के लिए है. लेकिन चुनाव के दौरान वो क्या करते थे उन्होंने वो नहीं देखा. झूठे वादे करके जनता को बेवकूफ बनाते थे. सुनिए पीएम का पूरा भाषण.