No Confidence Motion Update: PM Modi का Adhir Ranjan Chowdhury पर तंज, `गुड़ का गोबर करने में माहिर`
Aug 11, 2023, 07:06 AM IST
No Confidence Motion Update: पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर पर भी अपनी बात रखते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में माताओं-बहनों के साथ अत्याचार हुए, जो अक्षम है. पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और बाद में वॉकआउट कर दिया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरा देश मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों के साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी पर वार करते हुए कहा कि, 'अधीर गुड़ का गोबर करने में माहिर'.