VIDEO: `देश को बर्बाद करने के लिए `परिवारवादी` पार्टियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी..` PM Modi ने कसा तंज
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक सार्वजनिक सभा में PM मोदी ने कहा, 'परिवारवादी' पार्टियों के अपने सदस्यों काले धन को छिपाने के लिए भारत के बाहर बैंक खाते खोले. जबकि मैं गरीबों को जन धन खाते खोलने और उनके विकास को बढ़ावा देने में मदद करता हूं. 'परिवारवादी' के कारनामे हैं कि उन्होंने जमीन बेची, आसमान बेचा..उन्होंने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तभी वे बार-बार मेरा परिवार ना होने की बात कहते हैं लेकिन वे नहीं जानते हैं कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार हैं...देखिए वीडियो..