Opposition Unity 2024: विपक्षी एकता पर PM Modi का कड़ा प्रहार, `स्वार्थ के लिए छोटे कुनबे एक हो रहे`
Jun 27, 2023, 14:33 PM IST
Opposition Unity 2024: बिहार के पटना में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ कुछ दिन पहले बैठक की थी। इस बैठक के दौरान साल 2024 को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ रणनीति बना रहा है। इसे लेकर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'स्वार्थ के लिए छोटे कुनबे एक हो रहे हैं'.