PM Modi Attends Victory Celebrations: `बीजेपी ही नारी सुरक्षा की गारंटी`
Dec 03, 2023, 19:51 PM IST
PM Modi Attends Victory Celebrations: 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब बस खत्म हो गया है. चार विधानसभा के जो नतीजे सामने आए उससे ये साफ़ हो गया कि BJP ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है. वहीं शानदार जीत के बाद मोदी जी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. जहां उन्होंने नारी शक्ति का अभिनंदन किया है.