पीएम मोदी का दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब
Dec 21, 2023, 11:30 AM IST
PM Modi on America Allegations: खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साज़िश के अमेरिकी आरोपों पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई हमें किसी तरह की जानकारी देगा तो हम ज़रूर इस पर गौर करेंगे. और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत अमेरिका के संबंध मजबूत हैं और कुछ वाकयों से भारत और अमेरिका के संबंधों पर असर नहीं होगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत में अल्पसंख्यकों पर भी बयान देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक भारत में पूरी तरह सुरक्षित हैं.