PM Modi Bengal Speech: बंगाल में संदेशखाली हिंसा पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कह दी कई बड़ी बात
Mar 01, 2024, 19:42 PM IST
PM Modi Bengal Full Speech: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों के दौरे पर हैं. इस बीच आज वे पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच संदेशखाली पर तनातनी चल रही है. पीएम ने विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप रहे हैं.