Greece के एकदिवसीय दौरे के बाद रवाना हुए PM Modi, खत्म हुआ प्रधानमंत्री का दौरा
Aug 26, 2023, 00:20 AM IST
PM MODI BREAKING: Greece के एकदिवसीय दौरे के बाद PM Modi रवाना हुए हैं। बता दें कि BRICS SUMMIT के प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस के दौरे पर पहुंचे थे। यहां भारत और ग्रीस के बीच ब्रह्रोस मिसाइल को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ है।