Breaking: विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा प्रहार-विपक्ष हताश निराश
Jul 25, 2023, 12:18 PM IST
PM MODI Breaking: विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष आजतक नहीं देखा है, विपक्ष हताश निराश है। साथ ही विपक्ष के नाम इंडिया पर पीएम मोदी ने संसदीय की बैठक में कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से कुछ नहीं हो जाता.. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।