Amrit Bharat Station Scheme को लेकर PM Modi बोले, `रेलवे के इतिहास में नई शुरुआत`
Aug 06, 2023, 13:25 PM IST
Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज (रविवार को) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर 24 हजार 470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 2025 तक इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. जान लें कि इन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.