Mann Ki Baat में PM मोदी ने की बाढ़ पर चर्चा, बोले- `आपदा में सामूहिक प्रयास की ताकत दिखी
Jul 30, 2023, 14:14 PM IST
पीएम मोदी मन की बात के कार्यक्रम को संबोधित करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जुलाई का महीना यानी मानसून का महीना, बारिश का महीना, बीते कुछ दिन, प्राकृतिक आपदाओं के कारण, चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं. लेकिन साथियों, इन आपदाओं के बीच हम सब देशवासियों ने फिर दिखाया है कि सामूहिक प्रयास की ताकत क्या होती है.