PM Modi Dubai Speech: जलवायु परिवर्तन पर सबसे बड़े मंथन की हुई शुरूआत COP28 Summit | UAE
Dec 01, 2023, 19:31 PM IST
PM Modi Dubai Speech: जलवायु परिवर्तन पर सबसे बड़े मंथन की शुरूआत हो चुकी है. इस बीच पीएम मोदी COP28 Summit के लिए दुबई पहुंचे हैं. दुबई में उनकी धमाकेदार एंट्री हुई है. यूएई के राष्ट्रपति और UN के जनरल सेक्रेटरी ने उनका स्वागत किया. बता दें इस सम्मेलन में 160 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन 45% कम करने का लक्ष्य रखा. COP28 समिट में पीएम बोले सभी देशों को मिलकर काम करना होगा. 2028 में COP-33 की मेजबानी का प्रस्ताव भी रखा.