PM Modi Dwarka Speech: `द्वारका को छूने की इच्छा पूरी हुई`
PM Modi Dwarka Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी दर्शन किए. इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका में जनसभा को संबोधित किया है. इस बीच उन्होंने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना आलौकिक अनुभव रहा। इसके आगे पीएम ने कहा सबको श्री कृष्ण का आशीर्वाद मिले.