PM Modi France visit: बड़ी कंपनियों के CEO के मिलेंगे Modi और Emmanuel Macron। Bastille Day Parade
Jul 13, 2023, 17:40 PM IST
PM Modi France visit: PM Modi फ्रांस के दौरे पर पहुंच गए हैं, पीएम मोदी अब अपने होटल पहुंच चुके हैं जहां वो ठहरेंगे, बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो स्टेट डिनर और प्राइवेट डिनर भी देंगे। दोनों नेता कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।