PM Modi France Visit: PM Modi बोले-दोनों देशों की रणनीतिक सांंझेदारी का क्रेडिट आपको जाता है
Jul 14, 2023, 00:46 AM IST
PM Modi France Visit: भारत-फ्रांस की दोस्ती पर PM मोदी ने जब लोगों से पूछा कि भारत-फ्रांस की रणनीतिरक साँझेदारी को बढ़ने के लिए कौन जिम्मेदार है, उनके ये पूछने पर लोग मोदी मोदी करने लगे, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि आप गलत हैं, दोनों देशों की सांझेदारी के लिए आप लोगों को क्रेडिट जाता है।