Saudi Arabia से बातचीत के बाद PM Modi ने दिया बड़ा बयान!
Sep 11, 2023, 18:18 PM IST
PM Modi-Saudi Prince Meeting: राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत हुआ है. क्राउन प्रिंस को राष्ट्रपति भवन में आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. आपको बता दें G20 Summit में भारत को मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ने वाले कनेक्टिविटी कॉरिडोर पर समझौता हुआ है. इसका नाम India Middle East Europe Economic Corridor है. खास बात यह है कि इस कनेक्टिविटी कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब से होकर गुजरेगा.