Assembly Election Results 2023: PM Modi ने INDI अलायंस को दिया `आइडिया`
Dec 04, 2023, 23:38 PM IST
तीन राज्यों में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी अब सरकार बनाने की एक्सरसाइज़ में लग गई है. तीन मुख्यमंत्री भी चुनने हैं. इसलिये बैठकों पर बैठकें हो रही हैं. कारें एक बंगले से दूसरे और दूसरे से तीसरे बंगले जा रही हैं. इसी बीच आज से 17वीं लोकसभा का आखिरी शीत सत्र भी शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे तो जैसे कल बीजेपी हेडक्वार्टर में स्वागत हुआ था. वैसे ही आज संसद में हुआ. NDA के सारे सांसदों ने खड़े होकर नारे लगाए. इसी बीच पीएम मोदी ने संसद पहुंचने से पहले कांग्रेस समेत पूर विपक्ष का जोश बढ़ाया.