PM Modi का सांसदों को मोदी मंत्र, `जैसे आखिरी बॉल पर छक्का मारा जाता है वैसे इसे मौका समझो`
Aug 08, 2023, 12:19 PM IST
PM Modi BJP Parliamentary Meeting Speech: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सांसदों को बड़ा मंत्र दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि जैसे आखिरी बॉल पर छक्का मारा जाता है. विपक्ष के खिलाफ उसी तरह इसको मौका समझो.