अमरोहा की एक ही थाप... कमल छाप, जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने बोली यें बड़ी बातें
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अमरोहा की ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है और हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अमरोहा के ढोलक को GI टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है और अमरोह की एक ही थाप है कमल छाप...देखिए वीडियो...