PM Modi in France: PM Modi-Macron की बैठक में Rafale सहित कई सौदों पर लगी मोहर! Bastille Day Parade
Jul 15, 2023, 00:17 AM IST
PM Modi France Visit 2023: पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. पीएम मोदी ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की. ये संगीत वाद्ययंत्र सितार शुद्ध चंदन से बनी है. इस बैठक में रक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.