PM Modi Kalki Dham: `सारे अच्छे काम कुछ लोग मेरे लिए छोड़ गए, अब सिर्फ आशीर्वाद चाहिए जो ऐसे ही काम करता रहूं`
PM Modi Kalki Dham, Sambhal: यूपी के संभल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया. शिल्यानास के बाद पीएम मोदी ने संतों का संबोधन किया और कहा कि संतों की भक्ति और जनमानस की भावना से आज एक और पवित्र धाम का शिलान्यास हो रहा है. मुझे आचार्यों और संतों की उपस्थिति में भव्य कल्कि धाम की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था का एक और बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. देखें वीडियो.