PM Modi in Metro: DU के शताब्दी समारोह शामिल के लिए Metro के पहुंचे PM
Fri, 30 Jun 2023-5:02 pm,
PM Modi in Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Delhi University के शताब्दी समारोह शामिल के लिए Metro से पहुंचे। यहां पर मेट्रो में बैठे एक परिवार से प्रधानमंत्री मोदी ने बात भी की। बता दें कि पीएम मोदी ने मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आने का इंतजार किया। पीएम मोदी मेट्रो में डीयू के छात्रों से भी बात की।