PM Modi In Parliament Canteen: मोदी ने सांसदों से कहा, चलिए आज मैं आपको सजा देता हूं
सोनम Feb 09, 2024, 18:20 PM IST PM Modi In Parliament Canteen: प्रधानमंत्री मोदी ने आज कई सांसदों के साथ लंच किया। दरअसल खबर ये नहीं है की पीएम ने सांसदों के साथ लंच किया। उन्होंने सांसदों से कहा चलिए आज मैं आपको सजा देता हूं। और इसके बाद सांसदों के साथ नए संसद भवन की कैंटीन चले गए।