45 मिनट तक हवा में रहे मोदी, देखिए पीएम की ये तस्वीर
Nov 26, 2023, 02:21 AM IST
तेजस का तेज ऐसा है जिसे देख दुश्मनों का दिल दहल जाता है. तेजस की खूबियां ऐसी हैं जिसे जान हर भारतीय गर्व कर सकता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेजस से उड़ान भरी. ये उड़ान भारत के आत्मनिर्भर अभियान की शक्तिशाली मिसाल है. ये उड़ान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का शानदार प्रदर्शन है. और क्या खास है फाइटर जेट तेजस में. देखिए ये खास रिपोर्ट.