PM Modi Instruction to Cabinet Ministers: PM ने मंत्रियों से मांगा अगले 100 दिन का एक्शन प्लान
Feb 23, 2024, 11:54 AM IST
PM Modi Instruction to Cabinet Ministers: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से 5 साल का रोडमैप देने को कहा है. पीएम मोदी ने मंत्रियों से अगले 100 दिन का एक्शन प्लान मांगा है. सूत्रों के मुताबिक सभी मंत्रियों को एक्शन प्लान और रोडमैप कैबिनेट सचिवालय को भेजने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक पीएम ने कहा कि कौन मंत्री रिपीट होगा, या और कौन नहीं होगा, ये सोचे बिना अपने आईडिया, एक्शन प्लान और रोडमैप दें सभी मंत्री।