Amrit Bharat Station की सौगात देने के बाद विपक्ष पर भड़के PM Modi, `हर अच्छे काम का विरोध करना आदत`
Aug 06, 2023, 13:25 PM IST
Amrit Bharat Station Yojana: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अमृत भारत स्टेशन स्कीम की सौगात दी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज (रविवार को) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी। जिसके बाद उन्होंने संबोधन देते हुए विपक्ष को घेरा और बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'हर अच्छे काम का विरोध करना विपक्ष की आदत'