PM Modi On INDIA Alliance: Rajasthan के Sikar में विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए प्रधानमंत्री मोदी
Jul 27, 2023, 15:25 PM IST
PM Modi On INDIA Alliance: राजस्थान के सीकर में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष गठबंधन को घेरा और कहा कि इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है. एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया. तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था. अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है. ये कह रहे हैं UPA इज इंडिया, इंडिया इज UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था.