PM Modi Mann ki Baat: नारी शक्ति के योगदान को पीएम मोदी का नमन
Feb 25, 2024, 13:04 PM IST
PM Modi Mann ki Baat: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 110 कार्यक्रम था. जिसमें उन्होंने कहा, "दोस्तों कुछ दिनों बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे. यह विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है. महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे." साथ ही आगे पीएम मोदी ने कहा, "देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं. आज अगर देश में 'जल जीवन मिशन' के तहत इतना काम हो रहा है तो इसके पीछे पानी समितियों की बहुत बड़ी भूमिका है. इस पानी समिति का नेतृत्व महिलाओं के ही पास है.