PM Modi Meeting: PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक ही सीधा संदेश दिया
Mar 04, 2024, 11:55 AM IST
PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट मीटिंग हुई। मोदी कैबिनेट की ये आखिरी बैठक थी। जिसमें PM मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक ही सीधा संदेश दिया। जाइए, जीतकर आइए। हम जल्दी मिलेंगे। ये मीटिंग एक तरह से ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन की तरह बताई जा रही है। मीटिंग में अगले 5 साल की योजनाओं, विजन डॉक्यूमेंट विकसित भारत 2047 और मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान पहले 100 दिन की प्लानिंग पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि लोगों से मिलते वक्त खासकर चुनाव के दौरान सावधानी बरतें। करीब एक घंटे के भाषण में मोदी ने मंत्रियों को विवादों से दूर रहने और डीपफेक से भी सावधान रहने को कहा।